प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा नहीं मिला तो पकड़ा गया, दोनों गिरफ्तार

प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा नहीं मिला तो पकड़ा गया, दोनों गिरफ्तार

सगा भाई दे रहा था ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा

जोधपुर, ग्राम विकास अधिकारी की सीधी भर्ती की मुख्य परीक्षा शनिवार को हुई। जिसमें अभ्यर्थी की जगह उसका भाई परीक्षा देने पहुंचा, लेकिन केंद्राधीक्षक ने उसे पकड़ लिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब अभ्यर्थी के फोटो का प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा नहीं मिला। इसके बाद केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट पर महामंदिर थाने में मामला दर्ज हुआ।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल के एडीसीपी निशांत भारद्वाज को सौंपी है। केंद्राधीक्षक ने एफआईआर के दौरान पुलिस को जांच के लिए परीक्षार्थी की अंडरटेकिंग,उसके फोटो कॉपी की प्रति,वीक्षकों का विवरण,अभ्यर्थी के आधार कार्ड की कॉपी और वीडियो ग्राफर का नाम और पते का विवरण भी दिया।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि चौहाबो के शिक्षक कॉलोनी निवासी हेमकंवर राठौड़ ने बताया कि वह पावटा के जालम सिंह का हत्था स्थित सेंटर पर बतौर केंद्राधीक्षक ड्यूटी दे रही  थी। तभी सेंटर में जांच करते करते जैसे ही एक युवक का प्रवेश पत्र देखा तो वह प्रकाश नाम के अभ्यर्थी का था लेकिन न तो प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरा मिल रहा था और न ही आधार कार्ड में लगी फोटो से। इसके बाद पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी बाड़मेर के गुड़ा मालानी के पिपराली निवासी कमलेश पुत्र खुमान सिंह को गिरफ्तार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews