जोधपुर, शहर के किला रोड स्थित श्रीगालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी को पूर्ण विधि विधान से अभयदाता हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में कोविड की गाईडलाइन का अनुसार किया गया।

चंदप्रकाश सिंघल ने बताया कि पंडित अश्विनी दवे के सानिध्य में मुख्य यजमान विपिन शर्मा परिवार द्वारा हवन में आहूतियां दी गई। पूर्णाहुति ढोल नगाड़ो के ध्वनि के साथ संपन्न हुई।

चिमन सिंह ने बताया कि पूर्णाहुति के समय वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए कलयुग में जाग्रत अभय दाता हनुमानजी से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। सायं 7 बजे अभय दाता हनुमान जी की महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

ये भी पढ़े – ब्रह्मलीन प्रकाश पुरी महाराज का 89वां जन्मोत्सव सेवा कार्यो के साथ श्रदापूर्वक मनाया

Click image to see offers
Click image to see offers👆