हाइड्रो क्रेन पलटी साइड में बैठे मजदूरों पर गिरी एक की मौत दो घायल

  • निर्माणाधीन स्कूल पर कमठा सामग्री चढ़ाते हुए हुआ हादसा
  • फिलहाल रिपोर्ट नहीं दी

जोधपुर,हाइड्रो क्रेन पलटी साइड में बैठे मजदूरों पर गिरी एक की मौत दो घायल। धश्र के निकट करवड़ स्थित जुड गांव में शनिवार की अपराह्न हादसा हुआ। हाइड्रो क्रेन पलटी खा गई और साइड में बैठे मजदूरों पर गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और दूसरे को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। मामले में रात तक रिपोर्ट नहीं दी गई थी। अग्रिम कार्रवाई रविवार को की जाएगी।

यह भी पढ़ें – भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केन्द्रीय मंत्री मांडविया व मुख्यमंत्री का स्वागत

करवड़ थाने के एएसआई मोहनराम ने बताया कि जुड गांव मेें एक निजी स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को हाइड्रो क्रेन की मदद से कमठा सामग्री भर कर मजदूरों ने क्रेन के पंजे में डाल दी थी और फिर साइड में बैठ गए थे। हाइड्रो के चालक ने क्रेन को आगे पीछे किया तब वह पीछे करने के समय अचानक किसी पत्थर पर चढ़ कर पलट गई। इससे क्रेन के बीच का हिस्सा जिसे गर्दन कहा जाता है वह साइड में बैठे मजदूरों पर गिर गया। इससे कमठा मजदूर राजूराम, गोपाल एवं रमेश घायल हो गए। इन्हें तत्काल मथानिया सीएचसी ले जाया गया। जहां राजूराम की मौत हो गई। गोपाल की रीढ़ की हड्डी टूट गई फिर उसे एमडीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया। रमेश मामूली रूप से घायल होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें – भाजपा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

एएसआई मोहनराम ने बताया कि मृतक राजूराम अपनी पत्नी के साथ यहां मथानिया में किराए पर रहता था। पत्नी भी किसी अन्य जगह पर कमठा मजदूरी को गई हुई थी। यह लोग मूल रूप से झालावाड़ के रहने वाले हैं। गोपाल भी झालावाड़ का रहने वाला है। जबकि रमेश पुत्र नंदाराम मध्य प्रदेश का रहने वाला है। हाइड्रो का चालक महेंद्र कुमार माली है।फिलहाल इसमें केस दर्ज नहीं हुआ है। रविवार को अग्रिम कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया जाएगा। शव मथानिया सीएचसी में रखवाया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews