सौ साधुओं ने नशा त्यागने की ली शपथ

जोधपुर, शहर के राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अचलानंद गिरि के सान्निध्य में दिपावली के पावन पर्व पर 100 साधु संत के द्वारा नशा छोड़ने की सपथ ली। रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि सैनाचार्य के द्वारा देश भर में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज जूना अखाड़ा के संतों ने आज (बीड़ी सिगरेट) नशा छोड़ा और लोगों को नशा नहीं करने की प्रेरणा देने का आह्वान किया।

सौ साधुओं ने नशा त्यागने की ली शपथ

इस अवसर पर सैनाचार्य ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए किसी प्रकार का व्यसन करने से बचना चाहिए। जीवन में सुखी रहने के लिए प्रतिदिन माता पिता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे संसार में माता पिता का आशीर्वाद जीवन में हमेशा तरक्की कराता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews