Doordrishti News Logo

थानाधिकारी व सिपाहियों के निलंबन के बाद राजस्थान पुलिस में रोष

  • हिस्ट्रीशीटर एनकाउंटर प्रकरण
  • कई जगह मैस का बहिष्कार
  • मैस मेेें नहीं जले चूल्हे
  • रातानाडा पुलिस लाइन में पसरा सन्नाटा

जोधपुर, हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कंडारा प्रकरण पांच दिनों की गतिरोध के बाद रविवार देर शाम तक परिवार और समाज की मांगों पर बनी सहमति के बाद शांत हो गया। देर रात उसके शव को पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। इसमें सबसे बड़ा खामियाजा पुलिस को उठाना पड़ा। एनकाउंटर करने वाले रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। रात से ही थानाधिकारी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इसका असर आज दूसरे दिन भी नजर आया। निलंबन को लेकर राजस्थान पुलिस में रोष व्याप्त है। कई जगहों पर आज मैस का बहिष्कार किया गया तो रातानाडा पुलिस लाइन में सुबह से ही सन्नाटा पसरा नजर आया। शहर में किसी थाने में मैस में खाना नहीं पकाया गया। शेरगढ़ मेें थानाधिकारी के समर्थन में लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपने के साथ सभी बहाल करने की मांग की गई।

थानाधिकारी लीलाराम एवं अन्य निलंबित पुलिस कर्मियों के समर्थन में कई समाज के लोग अब आवाज उठाने लगे हैं। घटना बुधवार से चर्चा में आ गई थी। मगर निलंबन के बाद प्रदेश भर में पुलिस महकमें में मनोबल पर असर डाल दिया। थानाधिकारी के समर्थन में आज दूसरे दिन भी कई संगठनों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी तक सरकार को दे दी है। इसको लेकर रूपरेखा भी बनाई जा सकती है। गौरतलब है कि नागौरी गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कंडारा को भागते हुए पीछा कर पकड़ऩे के लिए रातानाडा थानाधिकारी और तीन सिपाहियों ने गत बुधवार को डिगाड़ी फांटा पर उसका एनकाउंटर किया था।

एडीसीपी के गनमैन की सर्विस रिवाल्वर से मारी गई गोलियों से लवली बुरी तरह घायल हो गया था। बाद में मथुरादास माथुर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस बात को लेकर वाल्मिकी समाज के लोग पांच दिनों से आंदोलनरत थे। रविवार की देर शाम तक उनकी मांगे माने जाने पर शव को उठाने को लेकर गतिरोध शांत हो गया। घटनाक्रम के बाद में राजनीतिक पार्टियां भी रूचि लेने लग गई। थानाधिकारी का निलंबन राजनीति से प्रेरित मान कर लोग अब इसका विरोध जता रहे हैं। फिलहाल कमिश्ररेट पुलिस में इसको लेकर रात से ही मायूसी छाई है। इसका असर प्रदेश की पुलिस पर पड़ा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews