पौतों को स्कूल लेने जा रहे वृद्ध की स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

जोधपुर,पौतों को स्कूल लेने जा रहे वृद्ध की स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत।शहर के महामंदिर चौराहा के समीप एक स्कूटी सवार वृद्ध को ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के पुत्र ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट है। महामंदिर स्थित मारवाड़ नगर भील बस्ती निवासी वृद्ध मुरलीधर जोशी सोमवार की दोपहर में अपने पौतों को स्कूल से लाने के लिए घर से स्कूटी पर सवार हुए थे। जब वे महामंदिर चौराहा के समीप पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चपेट मेें ले लिया।

देखें कब बांधी जाएगी राखी- भद्रा का साया रहने से रात नौ बजे के बाद राखी बांधी जाएगी

हादसे मेें मुरलीधर गंभीर रूप से घायल हो गए। तब लोगों ने उन्हें एमजीएच पहुंचाया। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। इस बारे में पुत्र जितेंद्र जोशी ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews