उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण बस हादसा 15 की मौत
बस में 45 यात्री थे सवार
अल्मोड़ा,उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण बस हादसा 15 की मौत। उत्तराखंड में बड़ा हो गया जिसमें 15 यात्रियों की मौत हो गई। बस में 45 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें – भाई के फोन नहीं उठाने पर बहन कमरे पर पहुंची,फंदे पर लटका मिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के साल्ट में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां 45 यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई जिससे 15 यात्रियों की मौत हो गई,कई यात्री घायल हो गए।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले की धुमाकोट तहसील के किनाथ बराथ से राम नगर जा रही यात्री बस मरचूला के पास कूपी क्षेत्र में खाई में लुढक कर नदी में जा गिरी। यह बस सुबह सात बजे किनाथ बराथ से रामनगर के लिए चली थी।
सूत्रों के अनुसार यातायात कंपनी यूजर्स की इस बस में लगभग 45 लोग सवार थे। पुलिस व स्थानीय लोग राहत व बचाव में जुट हुए हैं। दुघर्टना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।