honored-for-being-selected-in-asian-club-premier-league-t20-cricket

एशियन क्लब प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट में चयनित होने पर किया सम्मानित

  • इंडोनेशिया में आयोजित होगा मैच
  • ऑल राउंडर के रूप में देश की तरफ से खेलेंगे सूरज यादव

जोधपुर, रेलवे में लोको पायलट के पद पर सेवा दे रहे सूरज यादव का चयन इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली “एशियन क्लब प्रीमियर लीग टी-20” के लिए किया गया है। सूरज यादव 31 जुलाई से 16 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में ऑल राउंडर के रूप में देश की तरफ से खेलेंगे। सूरज यादव के एशियन क्रिकेट क्लब T-20 टूर्नामेंट के लिए चयनित होने पर यादव समाज जोधपुर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें मारवाड़ की शान साफा तथा कर्म प्रधानता को महत्व देने वाले कृष्ण की फोटो और जय श्री कृष्णा लिखा हुआ अंक वस्त्र तथा माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

honored-for-being-selected-in-asian-club-premier-league-t20-cricket

इस अवसर पर यादव समाज के अध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात तथा समाज की ओर से बधाई देते हुए देश के लिए खेलने हेतु शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में सूरज यादव ने सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने की कहानी और संघर्ष को बयान करते हुए बताया कि स्कूल,कॉलेज स्तर पर तथा रेलवे के लिए लगातार खेलते हुए तथा स्वतंत्र रूप से खेलते हुए एशियन क्लब प्रीमियर लीग टी-20 के लिए चयनित हुए है इसके लिए अपने माता-पिता तथा परिवार जनों को धन्यवाद दीया। इस अवसर पर डॉ शैलेश यादव, जगदीश यादव, चेतन यादव, राम सिंह यादव, मदन सिंह यादव, एडवोकेट राजकुमार यादव, संतोष सिंह यादव, करण सिंह यादव, राकेश कुमार यादव तथा लक्ष्मी नारायण मीणा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews