बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर की मौत

जोधपुर, शहर के  डिगाड़ी फांटा के पास में बुधवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। कई राउण्ड फायरिंग में एक बदमाश की मौत की सूचना है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। फायरिंग से एक पुलिस कर्मी जख्मी हुआ है। एक बदमाश भी घायल है जिसे अस्पताल लाया गया है। पुलिस आयुक्त खुद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के भाई की मौत

पुलिस ने बताया कि शाम को पुलिस को पता लगा कि नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा का भाई लवली कंडारा अपने के कुछ साथियों से संग रातानाडा की तरफ आया हुआ है। लवली कंडारा बनाड़ पुलिस का वांछित चल रहा है। इसके रातानाडा इलाके में होने की जानकारी पर थानाधिकारी लीलाराम की तरफ से पीछा किया गया। मगर वह कार को भगाते हुए ले गया। पुलिस ने नाकाबंदी के लिए जिला पूर्व को अलर्ट किया।

बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के भाई की मौत

डिगाड़ी फांटा पर पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर करने शुुरू कर दिए। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बाद में लवली कंडारा और उसका एक साथी इसमें घायल हो गए। तब उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लवली कंडारा बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में हाल में हुई एक फायरिंग केस में वांछित था। बनाड़ पुलिस को उसकी तलाश थी। इस मुठभेड़ में लवली कंडार की मौत हो गई। इस घटना के बाद समाज के काफी लोग मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबर की पूरी जानकारी कुछ ही देर में और दी जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews