जानलेवा हमले का आरोपी लूणी थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

  • आरोपी दो माह से फरार था
  • गाजियाबाद से पकड़ लाई पुलिस

जोधपुर,कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने खेजड़लीकलां गांव में अप्रेल महिने मेें हुए दो गुटों के झगड़े के जानलेवा हमले के आरोपी को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद इलाके से पकड़ा है। आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरोपी राकेश विश्रोई को पकड़ा गया है जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसका भाई सागर भी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसे 12 अप्रैल को पकड़ा गया था जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।

ये भी पढ़ें-होटल कार्मिक से मारपीट कर दो हजार छीने

थानाधिकारी ने बताया कि 11 अप्रेल की शाम के समय ग्राम खेजड़लीकलां में दो गुटो में आपसी रंजिश को लेकर हुए झगडे में जेसीबी,डंम्पर से सुनिल बिश्नोई पुत्र हापुराम विश्नोई निवासी खेजड़लीकलां लूणी पर जानलेवा हमला कर डम्फर,जेसीबी,पिकअप, स्वीफ्ट कार में तोडफ़ोड़ करने पर हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर सागरराम पुत्र मेपाराम विश्रोई को पकड़ा गया था। इस प्रकरण में उसका भाई राकेश विश्रोई दो माह से फरार चल रहा था। जिसे अब उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद इलाके से पकड़ा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews