फिरौती की धमकी देने के मामले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा,जेल भेजा

जोधपुर,व्यापार के लिए पांच लाख की फिरौती मांगने वाले मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर को माता का थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गत 9 फरवरी 23 को एक व्यापारी की तरफ से जान की धमकी और फिरौती मांगे जाने का केस दर्ज करवाया गया था। थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि 9 फरवरी 23 को एक प्रार्थी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके पास में 30 जनवरी 23 को वाट्सएप कॉल आया और क्षेत्र में व्यापार करने की एवज में पांच लाख की फिरौती की मांग की। आरोपी ने खुद को पवन सोलंकी होना बताया था। उसने कहा कि मेरे क्षेत्र में व्यापार करना है तो मुझे 5 लाख रुपए 31 जनवरी तक गोकल की प्याऊ मण्डोर  में मेरे आदमी को दे देना,वरना मेरे आदमियों द्वारा तुमको गोली से उड़वा दूंगा। जैसा कि मैंने पहले भी 14 माह पूर्व मेरे शूटर द्वारा तुम पर गोली से हमला करवाया था। उस वक्त तो तुम बच गए परन्तु इस बार अगर रुपये नहीं दिए तो जान से मरवा दूंगा और फोन काट दिया।

देर रात की खबर पढ़ें- हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त मण्डोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेमदान रतनू पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में प्रकरण का गहनता का अनुसंधान किया गया। पुलिस ने आज आरोपी पदाला बेरा मंडोर निवासी पवन सोलंकी पुत्र लालसिंह माली को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। आरोपी पवन सोलंकी मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध पूर्व में शहर के थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट,आर्म्स एक्ट इत्यादि के करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

एप्लिकेशन यान से इनस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews