हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी श्यामलाल राजपासा में निरूद्ध

  • पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया
  • 32 प्रकरण हैं दर्ज
  • तीन में हो रखी है सजा

जोधपुर,हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी श्यामलाल राजपासा में निरूद्ध। कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी श्यामलाल जुड को राज पासा में निरूद्ध किया है। वह जिलों और राज्यों में फरारी काट रहा था। उसको गिरफ्तार कर पुलिस ने अब जेल भिजवाया है। उसके खिलाफ अब तक 32 प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें उसे 3 में सजा भी हो रखी है।

इसे भी पढ़िए- शेयर कारोबारी को तेल व शक्कर लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्वत ने बताया कि जुड करवड़ निवासी श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्रोई करवड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ हार्डकोर अपराधी है। वह फरारी काटने के लिए जिलों और राज्यों में भागता फिर रहा था। उसके जोधपुर आने की जानकारी मिलने पर करवड़ थानाधिकारी अवधेश सांदू के साथ पुलिस की टीम हैडकांस्टेबल पदमाराम,सवाईसिंह,कांस्टेबल नानकराम,प्रकाश एवं नगराम की लगाई गई। पुलिस की टीम ने अपराधी श्यामलाल को गिरफ्तार कर अब जेल भिजवाया है।

32 प्रकरण आए सामने 
डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी श्यामलाल विश्रोई के खिलाफ अब तक 32 प्रकरण सामने आ चुके हैं। वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, बलवा, टोलकर्मियों से मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं। तीन प्रकरणों में उसे सजा हो रखी है जबकि 29 में चालान हो रखा है। 25 मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के साथ एक प्रकरण में राजीनामा हो रखा है बाकी पैडिंग चल रहे हैं। वह 2008 से अपराध करता आ रहा है। इसके लिए उसके खिलाफ राजपासा में कार्रवाई कर उसे निरूद्ध करवाया गया है।

एप यहां से इंस्टॉल करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews