hindi-week-accomplished

हिंदी सप्ताह सम्पन्न

जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल में 12 से 17 सिंतबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 4 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बूझो तो जाने, चित्र देखकर मुहावरे पहचानना,कवि सम्मेलन, शब्द लड़ी,नारा लेखन,वर्ग पहेली, आशु भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने सुविचार,भाषण, कविता,प्रतिज्ञा,दोहा गायन तथा समूह गान द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में व्योम जैन ने प्रथम,प्राची कोठारी ने द्वितीय तथा दिव्यांसी बोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उपाध्याय सदन ने प्रथम व सिद्धा सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग पहेली प्रतियोगिता में राघव मूंदड़ा ने प्रथम व श्लोक मूंदड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण में जया लीला ने प्रथम,चन्द्रशेखर चौधरी ने द्वितीय रहे। निर्णायक मंडल में महेन्द्र कुमार शर्मा, दीपाली मेड़तिया सम्मिलित थे। हिंदी विभागाध्यक्षा रिंकू खींची ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार वे अपने छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा मातृभाषा हिंदी के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने मातृभाषा हिंदी को हृदय की भाषा व विकास की प्रथम सीढ़ी बताया। शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दी। संचालन रक्षा कोठारी, हर्षिता कांकरिया ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews