जोधपुर, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा हिन्दी दिवस समारोह के अन्तर्गत 14 से 27 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अजय वर्धन आचार्य ने कहा कि 21वीं सदी में हिन्दी भाषा के द्वारा रोजगार, अनुसंधान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी की तकनीकों के माध्यम से बल देकर राष्ट्र निमार्ण का कार्य किया जा सकता है।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के द्वारा हिन्दी भाषा के संवर्द्धन के लिए भाषा-विज्ञान कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। विद्यार्थियों को गूगल फार्म के द्वारा रजिस्ट्रेशन करके जोड़ा जाएगा। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.रूपाली श्रीवास्तव ने हिन्दी भाषा के महत्व पर चर्चा की।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.मुख्त्यिार अली ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संचार के माध्यमों एवं सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग के द्वारा विकास पर बल दिया। सहायक कुलसचिव राधेश्याम मीणा ने हिन्दी भाषा को प्रारंभिक विद्यालयों के द्वारा सशक्तिकरण पर बल दिया। हिन्दी दिवस समारोह में केन्द्र के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
ये भी पढें – जेआईए कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को मिलेगा विशेष उपहार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews