11 बजे तक सर्वाधिक मतदान शेरगढ़ में 25.01 प्रतिशत

  • राज्य विधानसभा के लिए मतदान जारी
  • शान्ति पूरक चल रहा है मतदान
  • प्रातः 11 बजे तक सर्वाधिक 25.01 प्रतिशत वोट शेरगढ़ पड़े
  • सबसे कम फलोदी में 19.58 प्रतिशत वोट पड़े

जोधपुर,11 बजे तक सर्वाधिक मतदान शेरगढ़ में 25.01 प्रतिशत। जिले में सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में लगातार मत प्रतिशत में बढोत्तरी हो रही है। सुबह 9 बजे तक फलोदी सबसे आगे था जबकि 11 बजे तक जिले के शेरगढ़ में सर्वाधिक 25.01 प्रतिशत वोट पड़े।

इसी प्रकार सबसे कम वोट प्रतिशत फलोदी में 19.58 था। 9 बजे से 11 बजे के मध्य फलोदी में मतदान धीमा चला। अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों का 11 बजे तक पड़े वोट प्रतिशत इस प्रकार रहा।

यह भी पढ़ें- मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

फलोदी में कुल वोटर 256697 हैं वोट पड़े 19.58 प्रतिशत, लोहावट कुल वोटर 266720 हैं और वोट पड़े 22.41 प्रतिशत,शेरगढ़ कुल वोटर हैं 274 543 हैं जिसमे से 25.01 प्रतिशत वोट पड़े,ओसियां कुल वोटर 265153 हैं जिसमे21.50 प्रतिशत वोट पड़े, भोपालगढ़ कुल वोटर हैं 302985 हैं वोट पड़े 20.04 प्रतिशत,सरदारपुरा में कुल वोटर 257191 हैं वोट पड़े।

24.30 प्रतिशत,जोधपुर शहर में कुल वोटर 199577 हैं जिसमे 21.60 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे,सूर सागर में कुल वोटर 288569 हैं जिसमे वोट पड़े 22.90 प्रतिशत,लूनी में सर्वाधि वोटर 334621 हैं जिसमे 11 बजे तक 22.84 प्रतिशत वोट पड़े थे,बिलाड़ा में कुल वोटर 289392 हैं जिसमे से 11 बजे तक 23.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews