दोपहर 1 बजे तक शेरगढ़ में सर्वाधिक 40.97 प्रतिशत मतदान

राज्य विधानसभा के लिए मतदान जारी
-शान्तिपूर्वक चल रहा है मतदान
-प्रातः 1 बजे तक सर्वाधिक 40.97 प्रतिशत वोट शेरगढ़ में पड़े
-सबसे कम भोपालगफह में 34.01 प्रतिशत वोट पड़े

जोधपुर,जिले में विधान सभा चुनाव में अपने प्रतिनिध चुनने के लिए मतदाता जागरूक होकर वोट डाल रहे हैं। जैसे जैसे समय बीत रहा है वोटों का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। युवाओं में मतदान के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर के बूथ में सुरक्षा कड़ी की गई यहां मतदाता को मोबाइल भी लेजाने नही दिया गया।

आयोग ने वोटरों से सेल्फी अपलोड करने की अपील की थी।लेकिन वोटरों को इस बूथ पर सेल्फी लेने के लिए मोबाइल ले जाने ही नही दिया। वोटर पशोपेश में पड़ गया कि मोबाइल खान रख कर जाए। ऐसा ही सेक्टर 20 के एजेंट स्कूल में भी था।

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पूर्व आईजी ने की पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंस

सुबह शुरू हुए मतदान में लगातार मत प्रतिशत में बढोत्तरी हो रही है। सुबह 9 बजे तक फलोदी सबसे आगे था जबकि 11 बजे तक जिले के शेरगढ़ में आगे हो गया जो 1 बजे तक भी मतदान प्रतिशत में आगे बना हुआ है। इसी प्रकार सबसे कम वोट प्रतिशत फलोदी और भोपासलगढ़ में एक जैसी गति से वोट पड़े। 9 बजे से 11 बजे के मध्य फलोदी में मतदान धीमा चला।

अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों का 1 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा।
फलोदी में 1 बजे तक 34.75 प्रतिशत मतदान हुआ,लोहावट में 1 बजे तक 39.54 प्रतिशत,शेरगढ़ में 40.97 प्रतिशत,ओसियां में 39.36 प्रतिशत,भोपालगढ़ में 34.01 प्रतिशत,सरदारपुरा में 37.89 प्रतिशत,जोधपुर शहर में 36.44 प्रतिशत,सूर सागर में 38.37 प्रतिशत,लूनी में 38.01 प्रतिशत वोट पड़े थे,बिलाड़ा में 37.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews