हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट ने किया जरूरतमंदों व पशु-पक्षियों की सेवा

जोधपुर, आखातीज के अवसर पर हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट ने सेवा कार्य के दौरान जरुरतमंदों को किराने के समान के 51 किट वितरित किए और पशु पक्षियों के दानापानी के लिए परिंडे की व्यवस्था की।

ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य समय- समय पर हमेशा सेवा के लिए तैयार रहतै हैं। रोजगार योजना में गरीब बस्ती के बच्चों के लिए कपड़े भी तैयार करवाए जा रहे हैं, जो कन्याओं को दिए जाएंगे। हाथ से बने घर की सजावट, शादी के दीए ,थाली, चलनी, तोरण,नारियल मोती ओर ज़री से बनाये जा रहे हैं।

हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट जल्द ही अपनी हर शहरों के लिए टीम के सदस्य पद घोषित करेगी। जिसमें नेशनल टीम के सदस्य पूनम पोहनी, ललित लालवानी, अभिषेक जैन, राजेश कुमार लश्करी, पूजा शर्मा, वर्षा बागबानी, मनीष बागबानी, गिरधारी पोहानी, गोपाल, कोमल, हर्ष, मृदुल शर्मा आदि मिलकर टीम गठित करेंगे।

ये भी पढ़े – सरदारदून पब्लिक स्कूल में वर्चुलन इंटर हाउस सोलो सोंग काॅम्पिटिशन

आज के सेवा कार्य में सहयोगी सतपाल वर्मा, ऋतु कलवानी, कर्नल सुरेश, मृदुल शर्मा, ललित लालवानी, भूपेंद्र डांगी, रमजान खान, मुकेश नाहर, गिरधारी पोहानी, पूनम पोहानी आदि सदस्यों का सहयोग रहा। सभी का पूनम पोहानी ने आभार व्यक्त किया।

Similar Posts