जोधपुर से धनेरा तक छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण

जोधपुर, रेल मंडल द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेन द्वारा सोमवार को जोधपुर से धनेरा तक छोटे-छोटे स्टेशनों पर बच्चों व रेलकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय की अभिनव सोच पर शुरु की गई विशेष ट्रेन शुक्रवार सुबह 6 बजे जोधपुर से रवाना हुई।

स्टेशनों स्वास्थ्य जांच टीकाकरण

विशेष ट्रेन में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के डा.राहुल कच्छवाहा, डा.आयुष सिंह गहलोत, डा. सुरभि गुप्ता, डा. शिवाली माथुर तथा पैरा मेडिकल स्टाफ भरत सिंह सोढा, अरविन्द कुमार सोलंकी, विनय, सीताराम चौधरी, मोनिका बड़गुर्ज़र तथा पूनम चौधरी ने विभिन्न छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर बच्चों, रेलकर्मियों और आमजन के स्वास्थ्य की जांच तथा कोविड टीकाकरण किया।

स्टेशनों स्वास्थ्य जांच टीकाकरण

विशेष ट्रेन में मौजूद मेडिकल टीम द्वारा मोकलसर, जालोर,मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा तथा धनेरा रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया गया। राज्य सरकार के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा कोविड वैक्सीन की पहली डोज भी दी गई।

शिविर में मंडल रेलवे अस्पताल जोधपुर की चिकित्सा टीम द्वारा रेलकर्मियों तथा बच्चों की सामान्य मेडिकल जांच, ब्लड प्रेशर, पल्स, ब्लडशुगर, वजन, शारीरिक तापमान की जांच की गई तथा उन्हें विभिन्न शारीरिक समस्याओं के लिये परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सभी को कोविड 19 से बचाव के प्रति जागरुक किया गया तथा वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया।

विभिन्न स्टेशनों पर 228 नागरिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस अवसर पर 114 लोगों को कोविड टीका भी लगाया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार बच्चों व रेलकर्मियों के लिये विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

जोधपुर मंड़ल के दूरदराज इलाके तथा छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों पर तैनात रेलकर्मियों तथा उनके बच्चों के लिये विशेष ट्रेन चलाकर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस अभियान को और अधिक उपयोगी तथा लाभकारी बनाने के लिये जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा जोधपुर के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी बलवंत मांडा से वार्ता करके कोविड टीकाकरण को भी इस में सम्मिलित किया गया है।

इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति माता पिता और परिजनों में जागरुकता लाना तथा बच्चों में पहले से चल रही बीमारियों का पता लगा कर उनका उपचार करना है।

इस क्रम में अगली विशेष ट्रेन 14 जुलाई को जोधपुर से पोकरण तक चलाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।
14 जुलाई को मारवाड़ मथानिया सुबह 07.20 बजे, ओसियां सुबह 08.50 बजे, फलोदी सुबह 11.45 बजे,पोकरन दोपहर 02.50 बजे पहुंचेगी।

>>> केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Check price & Details👆

 

Similar Posts