पुलिस को देख भागने लगा,पिस्टल और कारतूस बरामद

जोधपुर,पुलिस को देख भागने लगा,पिस्टल और कारतूस बरामद।निकटवर्ती बिरामी गांव में एक युवक को अवैध पिस्टल एक कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। वह पुलिस को देखकर भागने लगा, तब पीछा कर उसे पकड़ा गया। तलाशी में पिस्टल और कारतूस मिला।

यह भी पढ़ें – डीआरएम ने की रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा

डांगियावास थानाधिरारी किरण गोदारा ने बताया कि बिरामी गांव में अवैध रूप से पिस्टल और जिन्दा कारतूस लेकर घूम रहे विष्णुपुरा की ढाणी बिरामी निवासी रविन्द्र पुत्र सहीराम विश्नोई को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।