जोधपुर, बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में नव वर्ष, नवरात्रि प्रतिपदा तथा मंदिर अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कोरोना गाइडलाइंन की पालना के साथ सुबह 8.15 बजे हवन का आयोजन किया गया।

Havan in Srivishwakarma temple on New Year

मंदिर कमेटी सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि पंडित वीरेंद्र भाकरेचा के मंत्रोच्चारण द्वारा किए गए हवन में सभी ने सामूहिक आहूतियां दी और भगवान विश्वकर्मा से रामेश्वरलाल हर्षवाल के जन्मदिवस पर दीर्घायु और सुखद स्वास्थ्य की मंगल कामना के साथ देश में व्याप्त कोरोना महामारी के संकट से अतिशीघ्र निजात दिलाने व विश्व कल्याण और अमन शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Havan in Srivishwakarma temple on New Year

इस अवसर मंदिर कमेटी के सहसचिव भेराराम आसदेव, कोषाध्यक्ष गणपतलाल जायलवाल, प्रचार मंत्री भीयाराम सलूण, सांस्कृतिक व प्रचार मंत्री पंकज जायलवाल सहित संतोष छड़ीया, रामस्वरूप जायलवाल, जेठमल पाखरवड़, किशनलाल बाघमार, कोजाराम छड़ीया और मंदिर पुजारी घनश्यामदास वैष्णव ने रामेश्वरलाल हर्षवाल का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा करवाकर उन्हें जन्मदिवस तथा एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।