जोधपुर, बैशाख मास की अमावस्या को शहर में लोगों ने अपनी श्रद्धा भाव से गौमाता और पशु पक्षियों की सेवा, दीन असहाय जरुरतमंदों की सेवा, दान-पुण्य और हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए। जिसके चलते सुथला निवासी पं.रामेश्वरलाल हर्षवाल ने सुबह अपने घर में अपने परिजनों सहित सामुहिक रुप से हवन किया और आहुतियां दी। सभी ने हवन के माध्यम से विश्व कल्याण और शांति व खुशहाली तथा सभी के सुखद स्वास्थ्य की कामना के साथ ईश्वर से कोरोना से अतिशीघ्र निजात दिलाने की प्रार्थना की।
रामेश्वरलाल हर्षवाल ने बताया कि हर महीने अमावस्या को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर मंदिर कमेटी की ओर से हवन किया जाता है। मगर कोरोना के मद्देनज़र लॉकडाऊन के कारण कोविड-19 गाइड लाइंन की पालना करते हुए इस बार हवन घर में ही किया।
ये भी पढ़े :- 13 प्रतिष्ठान सीज