जोधपुर के हर्षवर्धन सिंह राठौड़ बने संयुक्त विजेता,मिला डेढ़ लाख का पुरस्कार
- टीम डॉ.टीएमए पाई इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी आर्बिट्रेशन मूट-2024 में विजेता
- मणिपाल लॉ स्कूल बेंगलुरु में हुई प्रतियोगिता आयोजित
- इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ,निरमा यूनिवर्सिटी (अहमदाबाद) के तीनों छात्रों ने किया प्रतिनिधित्व
जोधपुर,जोधपुर के हर्षवर्धन सिंह राठौड़ बने संयुक्त विजेता,मिला डेढ़ लाख का पुरस्कार। मणिपाल लॉ स्कूल बेंगलुरु में 30 व 31 मार्च को आयोजित डॉ टीएमए पाई इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी आर्बिट्रेशन मूट-2024 में इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के तीन छात्र विजेता घोषित हुए।
यह भी पढ़ें – अफीम के पौधे व डोडा पोस्त सहित 2 गिरफतार
प्रतियोगिता में हर्षवर्धन सिंह राठौड़, देवांग द्विवेदी व वंश वेद की टीम विजेता रही। हर्षवर्धन सिंह राठौड़ जोधपुर के हैं व इनके पिता राजेंद्र सिंह राठौड़ सूचना केंद्र जोधपुर में कार्यरत हैं।प्रतियोगिता में मेमोरियल राउंड में 40 टीमों ने भाग लिया और 16 को मूट के लिए चुना गया। पहले दिन टीम ने दो प्रारंभिक राउंड और फिर क्वार्टर फाइनल व दूसरे दिन टीम ने सेमीफाइनल और फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें उन्हें मूट कोर्ट प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया और डेढ़ लाख रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews