one-died-due-to-drowning-in-gulab-sagar

किशोरी को परेशान कर मांग रहा मोबाइल नंबर,गाली गलौच

जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र कागा रोड पर एक किशोरी को परेशान किया जा रहा है। एक युवक उससे जबरन मोबाइल नंबर मांग रहा है। नंबर दिए जाने से इंकार करने पर उसका रास्ता रोककर गाली गलौच की। पीडि़ता की तरफ से अब नागौरी गेट थाने में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया गया है।

पढ़ें पूरी खबर – 14 लाख लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री ने हस्तांतरित की 60 करोड़ की गैस सब्सिडी

पुलिस ने बताया कि एक किशोरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि क्षेत्र का रहने वाला एक युवक रोजाना मोबाइल नंबर मांग कर तंग और परेशान कर रहा है। उसने जब मोबाइल नंबर नहीं दिए तो रास्ता रोककर धमकाया और गाली गलौच की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है।

न्यूज़ एप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews