9 से 16 अगस्त तक ‘हर घर झंडा’ अभियान

जोधपुर,आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में कला, साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार आगामी 9 से 16 अगस्त तक ‘हर घर झंडा’ कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।

इस बारे में अपर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए समस्त विद्यालयों में तिरंगा रैली,तिरंगा चित्र प्रतियोगिता, पोस्टर,बैनर वितरण,रिकाॅर्डेड सन्देश एवं जिंगल्स का गायन,लेखन प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों, कार्यालयों, विद्यालयों में किया जाना सुनिश्चित करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews