Doordrishti News Logo

गुलाब कँवर अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा की प्रदेश महामंत्री नियुक्त

जोधपुर,अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र रावणा की अनुसंशा पर महिला प्रदेश अध्यक्ष रामलीलावती भाटी ने प्रदेश महामंत्री पद पर जोधपुर निवासी गुलाब कँवर को मनोनीत किया। गुलाब कँवर की नियुक्ति के अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह भाटी ने गुलाब कँवर को संगठन में निष्ठा की शपथ दिलाई और कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए समाज उत्थान के लिए हमें संगठित होकर कार्य करने होंगे। समाज में शिक्षा की गति को बढ़ाते हुए कुरीतियों को मिटाकर समाज को आगे बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें- ज्ञानोदय रेलवे स्कूल में बीस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ

इस अवसर पर जिला सरक्षक नारायण सिंह,जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पंवार,महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष रासमणी चौहान,विधानसभा अध्यक्ष राजश्री परिहार,जितेन्द्र सिंह बढ़गुर्जर व अन्य उपस्थिति थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: