गुजराती महिला ने किराए के कमरे में लगाया फंदा

जोधपुर(डीडीन्यूज),गुजराती महिला ने किराए के कमरे में लगाया फंदा।शहर के बासनी सांगरिया फांटा स्थित महादेव नगर में किराए पर रहने वाली एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। बासनी पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – सीआरपीएफ जवान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: गुजरात अहमदाबाद असारवा हाल सागरियां फांटा महादेव नगर में रहने वाले राजूभाई पुत्र पूनमा जीनगर ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री 52 साल की चितारा डिंपल ने यहां पर किराए के कमरे में फँदा लगा लिया। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बासनी पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।