जोधपुर, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्था की गई है। आरटी- पीसीआर रिपोर्ट के साथ आने वाले यात्रियों के लिए ग्रीन चैनल बनाया गया है ताकि ऐसे यात्री बगैर किसी परेशानी के कम से कम समय में बाहर निकल सके। बगैर रिपोर्ट के यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए येलो लाइन बनाई गई है। इस पर से होकर निकलते समय उनके सैंपल लिए जा रहे है।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ लेकर आना अनिवार्य कर रखा है। इस रिपोर्ट के बगैर यहां पहुंचने वाले यात्रियों के हाथों हाथ सैंपल लेकर उन्हें क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी जा रही है। रिपोर्ट और बगैर रिपोर्ट के यात्रियों के एक साथ बाहर निकलने की होड़ में काफी समय लग रहा था। इसका समाधान निकालते हुए रेल प्रशासन ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर एक ग्रीन चैनल बना दिया।

रेल से नीचे उतरते ही यात्रियों को हरे व पीले रंग की दो लाइनों में बने चौकोर निशान नजर आ जाते हैं। अपनी रिपोर्ट के साथ आने वाले यात्री इस लाइन से होकर गुजरते हुए अपनी रिपोर्ट दर्शा आगे बढ़ते रहते हैं। बगैर रिपोर्ट आने वाले यात्रियों को पीली लाइन से होकर निकलना पड़ता है। आगे जाते ही उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। ग्रीन चैनल बनाए जाने से रिपोर्ट साथ में लेकर आने वाले यात्रियों को कम से कम समय में बाहर निकलना आसान हो गया है।