गंगशयाम जी मन्दिर में संगीतमय शिव ब्यावले का भव्य आयोजन

जोधपुर,गंगशयाम जी मन्दिर में संगीतमय शिव ब्यावले का भव्य आयोजन। शहर के भीतरी क्षेत्र में प्राचीन गंगशयाम जी मन्दिर में श्रावण पुरुषोत्तम मास सोमवार के अवसर पर पहली बार संगीतमय शिव ब्यावला का सिद्धनाथ महादेव ब्यावला मण्डली द्वारा वाचन किया गया।

विक्रान्त दवे ने बताया कि शिव ब्यावला शाम 5.15 बजे से प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चला। जिसमें सभी पुरुष सफेद वस्त्र और महिलाएं लाल वस्त्र में शिव ब्यावले को भव्यता दे रहे थे।

इसे भी पढ़िए- राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार शाम जोधपुर पहुंचे

शिव ब्यावला के मुख्य गायक शिव प्रकाश सोनी पिछले 27 वषों से अपनी 35 सदस्यों की मंडली के साथ शिव ब्यावला का वाचन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगशयाम जी मन्दिर में पहली बार संगीतमय शिव ब्यावला का भव्य आयोजन किया गया। इसी कड़ी में मंडोर से भाव नृत्य कलाकार बलजी गहलोत एवं उनकी टीम द्वारा शिव ब्यावला वाचन के साथ भाव नृत्य प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोहा। सुनील व मुरली मनोहर ने बताया कि इस शुभ अवसर पर जलधर के बीच मे भगवान श्रीगंगश्याम जी का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।
शिव ब्यावला वाचन के समय जलधर के साथ पवन देवता भी प्रसन्न हुए। इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews