आईबी अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी पेशा महिलाओ को फंसाता, अब गिरफ्तार
जोधपुर, शहर में विवाहित युवक के खुद को आईबी का अधिकारी बता कर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मैट्रोमोनियल ऐड देकर सरकारी नौकरी करने वाली महिला को फंसाया। शादी में भी भाड़े के रिश्तेदारों को बुला कर परिवार बताया। महिला को फर्जीवाड़े का पता चला तो अगस्त में रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने चार महीने में फर्जी आईबी अधिकारी को ढूंढ निकाला। युवक ने अलग-अलग शहरों में कई शादियां कर रखी हैं। एक पत्नी के पास तीन से चार दिन रुकता। ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने का बहाना बनाता। शादी का खर्च महिला उठा सके, इसलिए सरकारी नौकरी करने वाली महिला को टारगेट बनाता था। बताया जा रहा है कि इसी तरह कई महिलाओं से शादी की है। अब तक इसकी तीन शादियां सामने आ चुकी हैं।
यह है मामला
जोधपुर की एक सरकारी टीचर ने मैट्रोमोनियल ऐड देख कर लड़क़े को पसंद किया। 31 जनवरी को अखबार में प्रकाशित ऐड में बनवारी लाल मीणा ने खुद को अविवाहित व आईबी अधिकारी बताया। बनवारी ने स्वयं को जयपुर का बताया। कहा- वो दिल्ली में पोस्टेड है। टीचर विधवा है, एक बेटी की मां है। इस पर परिवार ने फिर से घर बसाने के चलते इस विज्ञापन को देख फोन लगाया, क्योंकि विज्ञापन में विधवा, तलाकशुदा, महिला के बारे में लिखा था। इस पर टीचर के परिवार से बात कर मीणा से 11 मार्च को शादी करवा दी। शादी से पहले मीणा ने बताया कि उसके माता-पिता की डेथ हो चुकी है। बनवारी लाल मीणा अपने साथ कुछ लोगों को लाया। परिवार के सदस्य बताया। इसलिए शादी का खर्चा भी टीचर के परिवार ने उठाया।
ऐसे हुआ संदेह
टीचर से शादी के बाद दोनों होटल में रुके। उसके बाद काम का बहाना कर चला गया। टीचर किराए का मकान लेकर रहने लगी। मीणा महीने में सिर्फ तीन दिन आता। उसके साथ रहता। घर में कुछ पैसा नहीं देता। टीचर पत्नी से वह दो लाख रुपए और जेवर ले गया। महिला टीचर ने बताया कि उसको फोन लगाने पर वह नहीं आता। बस तीन दिन रहकर जाता। एक बार बेटी से गलत हरकत की तो शक हुआ। उसने पति मीणा की पे स्लिप व डॉक्युमेंट मांगे। इस पर उसे आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से उसने जन आधार कार्ड निकलवाया। तब उसके परिवार की डिटेल सामने आ गई। टीचर को जुलाई माह में जानकारी मिलने पर अगस्त में उसने मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस उसे जयपुर से पकड़ कर लाई। महिला टीचर ने बताया कि आरोपी ने जयपुर में भी एक सरकारी टीचर से शादी कर रखी है। उसकी कार वह जोधपुर लेकर आता था। उदयपुर में भी उसने विवाह किया, जिसका केस चल रहा है।
किराए पर लाया रिश्तेदार
टीचर ने बताया कि जिन रिश्तेदारों को उसने अपना कह कर मिलवाया था। वह वापस नजर नहीं आए। फिर पता चला कि उनको पैसा देकर लाया गया था। टीचर ने बताया कि सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को फांसने की आशंका है। पुलिस मीणा से पूछताछ कर रही है।
पहले से शादीशुदा है फर्जी आईबी अधिकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल मीणा पहले से शादीशुदा है। उसके 2 बच्चे भी हैं। इसने कई शहरों में इस तरह के ऐड देकर कई महिलाओं से विवाह किया है। इसकी भी जानकारी सामने आई है। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।
रविवार को आरोपी को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसने खुद बताया कि वह कोई आईबी अधिकारी नहीं है। उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। उसने यह भी स्वीकार किया है कि उसका तलाक हो चुका है। उसकी शादी जोधपुर में नीलम नाम की युवती से हुई थी। जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews