सरकारी स्कूल अध्यापक ने चौथी कक्षा की बच्ची को पीटा

  • कमरे में बंद कर धमकाया
  • पुलिस में दी शिकायत

जोधपुर,जिले के बोरूंदा कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को एक स्कूली बच्ची से शिक्षक ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। बच्ची को घर पर बताने से धमकाया। बच्ची के सिर में पहले से ही चोट लगी हुई थी। बच्ची ने मिन्नत की सिर पर मत मारों तो अध्यापक ने फिर भी सिर पर ही चोट मारी। लकड़ी से पिटाई की। बच्ची को बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्ची के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।

ये भी पढ़ें- डंपर चालक ने बाइक को मारी टक्कर,युवक कुचला गया

government-school-teacher-thrashed-fourth-grade-girl

पीपाड़शहर के बोरूंदा कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल है। यहां पर मोहम्मद अफजल की पुत्री बुसरा जो चौथी कक्षा में अध्ययनरत है। शुक्रवार को सुबह स्कूल आई थी और लंच टाइम में अपनी मेडम से मिलने जा रही थी। तब शिक्षक ने मेडम से मिलने को लेकर मना किया। इस पर बाद में वह बच्ची को पीटने लग गया। बच्ची के सिर पर लातों से पिटाई की गई।

government-school-teacher-thrashed-fourth-grade-girl

बच्ची से हुई मारपीट और अन्य बच्चों ने शिक्षक के बारे में शिकायत की, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। बच्ची के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बच्ची की तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews