abvp-submitted-memorandum-regarding-nine-point-demands

नौ सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं के द्वारा कला संकाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कला संकाय अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा गया। इकाई उपाध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि कला संकाय के विद्यार्थी पिछले कईं दिनों से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान थे।

ये भी पढ़ें-सीमा सुरक्षा बल का 58 वां स्थापना दिवस मनाया

जिनमें मुख्यत: नियमित कक्षाएं नहीं लगना,वाहन पार्किंग की चाहर दिवारी,नया परिसर के द्वितीय गेट को मुख्य सडक़ से जोडऩा,दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए लैंग्वेज विंग में एक रैम्प का निर्माण,सीसीटीवी युक्त कैम्पस,चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति करना,छात्र सेवा मण्डल के लिए एक कक्ष उपलब्ध करवाना,नियमित विद्यार्थियों के आई कार्ड जारी करना,परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारना इत्यादि मांगों को लेकर अधिष्ठाता का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे एसके मीणा को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर जल्दी से जल्दी समाधान का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें- आईबी का अफसर बनकर कई लोगों से ठगी कर रुपए ऐंठे

इस अवसर पर रमेश पुनिया, यशदीप सिंह, राकेश विश्नोई,शरीफ़ खान,हरीश तालनिया,मोहित गर्ग विमल कुमार, रामजीवन, धर्मवीर, जितेन्द्र गुर्जर, विष्णु शेखावत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews