Doordrishti News Logo

टैंट हाउस में लगी भीषण आग से सामान जलकर राख

जोधपुर, निकटवर्ती फलोदी तहसील के बाप कस्बे में रविवार दोपहर में एक टैंट हाउस में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दुकान मालिक मुरलीधर दर्जी ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों ने टैंकरों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए, ऐसे में आग ने विराल रूप ले लिया। दमकलों के पहुंचने तक सबकुछ जलकर राख हो गया। आग पंकज टैंट हाउस में लगी थी।

कई स्थानों बुलाई दमकलें

बाप मुख्यालय पर दमकल नहीं होने पर बाहर से दमकल बुलानी पड़ती है। सूचना देकर फलोदी,भड़ला और नोख से दमकलें बुलाई गईं, लेकिन यह सभी स्टेशन बाप से 30 से 50 किमी की दूरी पर हैं। इसलिए दमकलें पहुंचने में भी समय लगा। दमकल पहुंचने तक टैंट हाउस का सारा सामान जल कर राख हो गया। दूकान में आग लगने से पास बना दूकान मालिक के घर भी चपेट में आ जाने से काफी नुकसान हुआ। आग से टैंट हाउस का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews