जिला परिषद में मनाया सुशासन दिवस
जोधपुर,जिला परिषद में मनाया सुशासन दिवस। जिला परिषद में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें – 70 लाख की चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने वाजपेयी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके आदर्श एवं विचार हमें राष्ट्रसेवा और सुशासन की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को सात बिंदुओं की सुशासन शपथ दिलाई गई। इस शपथ में पारदर्शिता,जवाबदेही, समयबद्धता,जनसेवा में समर्पण, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन,नवाचारों को बढ़ावा और नागरिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता शामिल थी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिए निर्देश
डॉ.धीरज कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से अपने कार्यक्षेत्र में सुशासन के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्व का पालन करने को कहा। सुशासन दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं है,बल्कि यह प्रशासनिक सुधार और जनसेवा में नई ऊर्जा का संचार करने का अवसर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार,विकास अधिकारी कँवरलाल सोनी,सुखराम विश्नोई, ओम प्रकाश, चंचल राज,सोहनलाल सोनल,अति. विकास अधिकारी महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। अंत में श्री वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में योगदान के प्रति सभी ने सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की।