girls-visited-schools-for-tricolor-awareness-in-every-house

हर घर तिरंगा जागरूकता के लिए छात्राओं ने किया विद्यालयों का भ्रमण

जोधपुर,राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर की बालिकाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। उसी के अंतर्गत क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर के बच्चों को तिरंगे के महत्व के बारे में समझा रही हैं और हर घर तिरंगा लहराने हेतु जागरूकता अभियान चला रही हैं।

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अलका बोहरा ने बताया कि बुधवार को गेवा गांव स्थित जीवराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

छात्रा कोमल, वैभवी ने भाषण, पूर्णिमा, ममता कंवर, कोमल ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। सतीश चंद्र बोहरा ने बताया कि सभी विद्यार्थी तिरंगा झंडा लेकर आएंगे और गुरुवार 4 अगस्त को गेवा गांव क्षेत्र में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। रविंद्र ने जोशीले नारे लगवाए, प्राचार्य डॉ माला माथुर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews