निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के लिए बालिकाओं का प्रशिक्षण आरंभ

जोधपुर, निकटवर्ती बम्बोर गांव में बालिकाओं व महिलाओं के लिए नि:शुल्क कम्पयूटर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स संस्थान का शुभारम्भ किया गया। बम्बोर गांव में शुभारम्भ किये गये कम्पयूटर सेंटर पर प्रथम दिन 30 महिलाओं ने पंजीयन करवाया। इसमें से चयनित की गयी 13 महिलाओं को निःशुल्क कम्पयूटर कोर्स करवाया जायेगा। सेंटर इंचार्ज महिपाल गर्ग ने बताया की राज्य सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए आरएससीआईटी कोर्स आवश्यक है। इस मौके समाजसेवी दुष्यंत सिंह इंदा ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा का स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है। किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके नागरिकों के ऊपर ही निर्भर करती है। इस कोर्स की मदद से महिलाओं को अपने रोजगार ढूंढने में आसानी होगी।

कार्यक्रम के निर्देशक महिपाल गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर,रवि जाणी, ममता कंवर, बैंक मित्र बिंदु सैन, रणजीत सिंह इंदा,अनोप भाम्बु आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews