17-bales-of-clothes-stolen-from-transport-search-from-footage

लाखों का घी चोरी,टिन और बॉक्स चोर ले गए

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिनी ग्रोथ सांगरिया में एक कंपनी से लाखों के घी के टीन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस बारे में मालिक ने अब बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।बासनी पुलिस ने बताया कि आम्रपाली नगर झालामंड निवासी बुद्धि प्रकाश पुत्र खेताराम गौड़ ने रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें-आधी रात में घर पर फेेंके दो पेट्रोल बम,परिवार में दहशत

रिपोर्ट में बताया कि उसका घी तेल का कारोबार है। सांगरिया मिनी ग्रोथ में कंपनी चलती है। जहां शहर भर मेें घी तेल की सप्लाई की जाती है। अज्ञात चोर उसकी कंपनी से 15 किलो की 228 टीन एवं 20 किलो 30 बॉक्स घी चोरी कर ले गए। घी मक्खन ब्रांड कंपनी का है। बासनी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है। सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास जारी है। इसमें किसी जानकार के हाथ होने का भी अंदेशा जताया जाता है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews