general-meeting-of-bvp-marwar-branch-concluded

भाविप मारवाड़ शाखा की साधारण सभा सम्पन्न

  • होली स्नेह मिलन का भी आयोजन हुआ
  • 32 नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण की

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की तृतीय साधारण सभा व होली स्नेह मिलन समारोह चौपासनी रोड पहली पुलिया स्थित स्वास्थ्य साधना केंद्र में सम्पन्न हुआ। समारोह में 160 सदस्य,सहयोगी उपस्थित थे।

मारवाड़ शाखा के सचिव दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि बैठक निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष,शाखा के संरक्षक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी, एसके जैन,ओपी अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य अनिल गोयल,लोकेश मित्तल, शाखा महिला प्रमुख निशा मित्तल तथा अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष नारायण रूप राय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- कृषि के जरिये भारत को सुदृढ़, सम्पन्न और विकसित बनाने आगे आएं-राज्यपाल

32 नए सदस्यों ने जोड़े के साथ शपथ ग्रहण कर सदस्यता ली। वर्ष पर्यन्त किये गए कार्यो का प्रतिवेदन शाखा सचिव ने सदन में प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष महेंद्र राज लुणावत ने वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक रामा किशन भूतड़ा के द्वारा सत्र 2023-24 हेतु शाखा दायित्वधारियों का चुनाव संपन्न कराया। चुनाव में डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल अध्यक्ष,डॉ दर्शन ग्रोवर सचिव और आनंद प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष के दायित्व धारी के रूप में निर्वाचित घोषित किये गए।

general-meeting-of-bvp-marwar-branch-concluded

इस अवसर पर होली स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें शाखा उपाध्यक्ष आकाश मेहता के निर्देशन में होली लोक गीत गायन किया गया। जिसमें सभी सदस्य व सहयोगी सदस्यों ने उमंग से भाग लिया। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्भोधन में भारत विकास परिषद के एकमात्र उद्देश्य भारत का सर्वांगीण विकास तथा इससे जुडी महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

general-meeting-of-bvp-marwar-branch-concluded

ये भी पढ़ें- तीन मकानों से लाखों के जेवरात व नगदी उड़ाई

कार्यक्रम के सुचारु आयोजन में सुन्दर लखवानी,दिनेशजी सेठिया,हरी कृष्णानी,अनिल हर्ष (सह कोषाध्यक्ष), सुनील शर्मा,गायत्री भारद्वाज,आनंद गुप्ता एवं अन्य कई सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। सभा का संचालन वरिष्ठ सदस्य दौलत सतपाल व नीलम भारद्वाज ने किया।बैठक में रजिस्ट्रेशन कार्य गोपा राम,मोना हरवानी एवं हर्ष कुमारी ने सम्पादित किया। सभा में महानगर की अन्य शाखाओं के दायित्वधारी भी उपस्थित थे, जिनका मारवाड़ शाखा द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews