general-meeting-of-bvp-marwar-branch-concluded-2

भाविप मारवाड़ शाखा की साधारण सभा सम्पन्न

नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की साधारण सभा व दायित्व ग्रहण समारोह रविवार सायं स्वास्थ्य सेवा केंद्र प्रथम पुलिया चौपासनी रोड में सम्पन्न हुआ। सभा में परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष रामा किशन भूतड़ा,प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी,शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल,सचिव डॉ दर्शन कुमार ग्रोवर,कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता एवं शाखा महिला संयोजक शशि प्रभा जैन मंच पर उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष के स्वागत उद्बोधन के पश्चात सभा में सचिव द्वारा कार्य सूचि अनुसार गत वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं वर्ष 2023-24 हेतु सेवा संस्कार पर्यावरण सम्बंधित कार्यो के लक्ष्य तथा कार्य योजना पर सार्थक चर्चा की गयी। सभा में 2 नए सदस्यों ने अपने सह सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण कर सदस्यता ली।

ये भी पढ़ें- मर्म चिकित्सा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय महाचिव द्वारा मारवाड़ शाखा की वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारणी व निर्वाचित दायित्वधारी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। गत वर्ष में किये गए सेवा संस्कार कार्यो का प्रान्त द्वारा किये गए मूल्यांकन के आधार पर मारवाड़ शाखा को प्रान्त की श्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया जिसके लिए शाखा अध्यक्ष पेड़ीवाल ने निवर्तमान अध्यक्ष नारायण रूप राय के उत्कृष्ट नेतृत्व की प्रशंसा की और सदन की तरफ से आभार व्यक्त किया। प्रान्त द्वारा शाखा के स्थायी प्रकल्प विकास सेवा संस्थान को भी सर्वाधिक लाभार्थी सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जिसके लिए सदन ने ब्रिगेडियर सिंघवी के समर्पित सेवा भावना की करतल ध्वनि से सराहना की।

ये भी पढें- राजस्थान में घर-घर देश प्रेम और राष्ट्रीयता का जज्बा-गहलोत

इस दौरान उपाध्यक्ष आकाश मेहता के निदेशन में सदस्यों के द्वारा मधुर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। शाखा संरक्षक एसके जैनने भी एक पुराना गीत सुनाया, जिसे करतल ध्वनि से सराहा। प्रांतीय महाचिव ने सभा को सम्बोधित कर परिषद के परम उद्देश्य राष्ट्र निर्माण हेतु सभी सदस्यों से समर्पित भाव से सेवा संस्कार कार्यो में तनमन धन से सहयोग हेतु आग्रह किया। शाखा संरक्षक एसके जैन,ओम प्रकाश अग्रवाल,गिरीश लोढ़ा, लोकेश मित्तल,ओम प्रकाश डागा,लाल चंद पारख,सुधा गर्ग सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिनेश सेठिया,हरी कृष्णानी, कैलाश माथुर,भंवर लाल जांगिड़, अरुण गुप्ता, कैलाश राज पुरोहित, सुधीर भंडारी, सुधीर भंसाली, अशोक संचेती, ओमप्रकाश माहेश्वरी सहित शाखा सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देकर आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।संचालन गायत्री भारद्वाज व नीलम किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews