Doordrishti News Logo

गहलोत सरकार ने शांत राजस्थान को बना डाला अराजक राजस्थान- शेखावत

  • जनआक्रोश महाघेराव से पहले राज्य सरकार पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का हमला
  • कहा,जोधपुर में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा और सरकार की विफलताओं का ज्ञापन सौंपा जाएगा

जोधपुर,जन आक्रोश महाघेराव से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम अशोक गहलोत सरकार ने किया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। रविवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचे शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार जिस तरह से हर मोर्चे पर विफल हुई है, कानून- व्यवस्था जिस तरह से गिरी है,जिस तरह से गुंडाराज कायम हुआ है, अपराधियों के हौसले बढ़े हैं,राज्य की जनता के हितों को लेकर जिस तरह का कुठाराघात हुआ था इसे लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे और सरकार की नाकामियों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

ये भी पढ़ें- नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा वृक्षारोपण

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में लगभग एक लाख किलोमीटर की यात्रा करके लाखों लोगों से संपर्क कर उनके आक्रोश के बिंदुओं को एकत्रित किया। हरेक जिले में जनता से जुड़े हुए विषयों को लेकर बड़े स्तर पर सरकार के घेराव की योजना बनी।

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए जन सरोकार के विषयों को लेकर इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शन करती रही है। पहले जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। अब हम जिले के स्तर पर आए हैं। इससे आगे बढ़कर हमें विधानसभा या सचिवालय का घेराव करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के हितों को लेकर कुठाराघात हुआ है और इस शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम वर्तमान अशोक गहलोत सरकार ने किया है।

भारत सरकार की योजनाओं को नहीं उतारा धरातल पर

शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में राजस्थान सरकार विफल हुई है। लगातार नित नए शिफुगे छोड़कर बिना किसी वित्तीय समर्थन के खोखली घोषणाएं करके चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। इससे राजस्थान की जनता आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव में काम करने की मशीन नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जब से स्थापित हुई है,तब से जनता से जुड़े विषयों, सामान्य मानवी जीवन से जुड़े हुए विषयों,देश के मान-सम्मान से जुड़े हुए विषयों,देश की एकता और संप्रभुता से जुड़े हुए विषयों को लेकर निरंतर समाज में सक्रिय रहती है।

ये भी पढ़ें- मूर्ति खंडित करने का प्रयास,पोशाक जलाई,युवक गिरफ्तार

आयोजन स्थल का किया अवलोकन

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महावीर उद्यान कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने सोमवार सुबह 10 बजे से होने वाले महाघेराव की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। शेखावत जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के साथ आयोजन स्थल पहुंचे। सालेचा ने महाघेराव की 1तैयारियों से अवगत कराया। महाघेराव में शेखावत के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शामिल होंगे। जोधपुर में सोमवार को भाजपा जोधपुर संभाग की बैठक भी होगी।

संसदीय क्षेत्र से आए लोगों से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री शेखावत भरतपुर, बीकानेर प्रवास के बाद रविवार अलसुबह जोधपुर पहुंचे। सुबह अजीत कॉलोनी स्थित निज निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मुलाकात कर जनसुनवाई की। आमजन की समस्याओं को सुना। इसके बाद विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025