जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने गुजरी रात फलोदी में सोलर प्लांट के खाखुरी साइट पर आधी रात घुस कर डकैती करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को पकड़ा है। कई अन्य की तलाश की जा रही है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि 18 सितंबर को सोलीस सोलर प्रोजेक्ट मैनेजर ध्रुव की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि कंपनी ने कुल 70 मैगावाट सोलर प्लान्ट का कार्य अजुर पावर कम्पनी से कान्ट्रेक्ट लिया है। रात्रि 2 से 3 बजे के मध्य खाखुरी साइट पर 25 से 30 व्यक्ति 5 पिक-अप में आए और फायर किया और अन्दर घुस गए। उसके बाद मोडयूल सोलर प्लेट गाड़ी में भरकर लगभग 48 प्लेट मोडयूल ले गए। गाड़ी व कर्मचारी गनमैन द्वारा रोकने का प्रयास किया, लेकिन जबाब में फायर किया व जान से मारने की धमकी दी और सेक्युरीटी गार्ड वाली केम्पर को टक्कर मारी व उसके बाद फायर करके भाग गए। वहा मौजूद गार्ड द्वारा पीछे गाडी लगाई उस पर भी फायर किया व गाडी उपर चढ़ाने का प्रयास किया।
एसपी कयाल ने बताया कि एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम ने संदिग्ध बदमाशों के बारें में तकनीकी रूप से डाटाबैस तैयार किया गया। जिस पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनसे अब तक पूछताछ से खुलासा हुआ कि इनके द्वारा जिला जैसलमेर, बीकानेर के साथ जोधपुर ग्रामीण में कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
एसपी कयाल के अनुसार नाथड़ाउ देचू निवासी राजूसिंह पुत्र कालूसिंह, भीमसागर चामू के बादरसिंह पुत्र उगमसिंह,नाथड़ाउ मांगलिया के कुंभसिंह पुत्र अनोप सिंह एवं जैसलमेर के पोकरण स्थित जोधरों की घाटी निवासी अब्दुल रहीम उर्फ कालु खां पुत्र जानु खां को पकड़ा गया है।
ये भी पढें – नामी कंपनी के नाम से नकली चाय बेचते दुकानदार गिरफ्तार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews