जी-20 शिखर सम्मेलन

  • फरवरी में आयोजन
  • तैयारियों में जुटा जोधपुर

जी-20 शिखर सम्मेलन : जोधपुर,देश में इन दिनों चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के एक सेशन की मेजबानी जोधपुर भी करने वाला है। ऐसे में जी-20 में हिस्सा लेने वाले देश के डेलिगेट्स 2 से 4 फरवरी को जोधपुर में रहेंगे। ऐसे में जोधपुर आए मेहमानों के साथ कैसे पेश आना है और क्या व्यवस्थाएं रहेगी आदि की जानकारी के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। इसमें टूरिज्म स्टेक होल्डर के लिए राज्य होटल प्रबंध संस्थान में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें- Jodhpur Crime : कार लेकर भागने लगा पुलिस ने पकड़ा,गाड़ी मेें मिला अफीम का दूध व डोडा पोस्त

उत्तर भारत में करीब 50 मीटिंग प्लान

मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के सहायक निदेशक संदीप शुक्ला ने बताया कि जी-20 की भारत को नवंबर तक प्रेसिडेंसी मिली हुई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय का उद्देश्य है कि जहां-जहां मीटिंग होगी वहां मीटिंग से पहले एक संसेटाइजेशन कार्यक्रम करवाया जाए ताकि स्टेक हॉल्डरर्स को बेसिक जानकारी के साथ उन्हें यह भी निर्देशित किया जाएगा कि स्टेक हॉल्डर्स जब डेलिगेट्स के संपर्क में आए तो अच्छे से अच्छा व्यवहार करें।

ये भी पढ़ें- PWD Engineers : घटिया मेटेरियल का विवाद गहराया, पीडब्यल्यूडी इंजीनियरों ने काम रोका

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर भारत में करीब 50 मीटिंग प्लान है। जोधपुर में 2 से 4 फरवरी को मीटिंग है। उसकी तैयारियों को लेकर पहले ही शुरुआत ट्रेनिंग से हो रही है। इसी कड़ी में पूरे उत्तर भारत में जहां-जहां शिखर सम्मेलन होंगे वहां संसेटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मिटिंग में यह हुए शरीक

राज्य होटल प्रबंध संस्थान में आयोजित इस ट्रेनिंग में होटल के मैनेजर,टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, गाइड,टैक्सी ड्राइवर,टूरिस्ट फेसिलिटेटर आदि लोग शामिल हुए।(जी-20 शिखर सम्मेलन)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews