अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं पहिवहन के एक प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी को पूर्व में पकड़ा गया था।
निर्माणाधीन भवन से अर्थिंग केबल और विद्युत सामग्री चोरी में तीन गिरफ्तार
थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह राजुपुरोहित ने बताया कि लूणी के फींच स्थित पोटलिया का बास निवासी प्रेम उर्फ प्रेमचंद पुत्र भागीरथ को अब पकड़ा गया है। इसमें एक मुल्जिम धायलों की ढाणी फींच निवासी गोविंरराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का आरोप था।