मृतक की अश्लील हरकतों से तंग आकर की हत्या
जोधपुर, शहर के सूरपुरा बांध के पास एक खेत की मेढ़ पर मिट्टी में दबी मिली इलेक्ट्रिशियन का शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्यारा उस इलेक्ट्रिशियन का साथी ही निकला। हत्यारे की उम्र 18 वर्ष 5 माह है। मंडोर थाना अधिकारी सुरेश सोनी के अनुसार 24 अगस्त को सूरपुरा बांध के निकट एक खेत की मेढ़ पर मोहनराम का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर जांच के दौरान बिजली की फिटिंग करने वाले देवाराम पर संदेह हुआ।
पूछताछ करने पर उसने सच बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके अश्लील हरकतों से परेशान हो कर 22 अगस्त को मृतक की हत्या कर दी। देवाराम ने यह भी बताया कि मोहनराम के साथ दीप नगर में हीराराम के घर में बिजली फिटिंग का काम कर रहे थे। 22 अगस्त को भी छतपर सोते हुए भी मृतक ने अश्लील हरकत की थी,पूर्व में भी इसतरह की हरकत कर चुका था। इसी आदत से तंग आकर उसने प्लास्टिक की रस्सी से गलाघोंट कर उसकी हत्या कर दी। उसका पांव बांधकर नीचे लाया और मोटरसाइकल में रखकर बांध के नजदीक एक खेत की मेढ़ पर डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी। 22 अगस्त को हत्या की गई और पुलिस को 24 अगस्त की दोपहर को पता चला। ये दोनों ही खेड़ापा के चाँदरखा गांव के हैं और साथ काम करते थे।
ये भी पढें – संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ईपीएफ ओ परीक्षा 5 सितम्बर को होगी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews