पाक विस्थापितों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा एवं संबंधित ट्रस्ट विकास सेवा संस्थान (परिषद फिजियोथैरेपी केन्द्र,प्रताप नगर)के संयुक्त तत्वाधान में पाक विस्थापित कच्ची बस्ती आंगनवा में एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। निःशुल्क शिविर में फिजीशियन डॉक्टर डीके बाड़मेरा,डॉ दर्शन ग्रोवर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बीके बाड़मेरा,दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्ष चौधरी ने कैंप में परामर्श सेवा प्रदान कर लगभग 225 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया।

ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में कोचिंग संस्थानों की हो जाँच-एबीवीपी

शिविर में शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ईसीजी जाँच भी निःशुल्क की गई। कार्यक्रम संयोजक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी साहब के निर्देशन में रोग जाँच एवं चिकित्सा शिविर में योजना अनुसार उत्तम व्यवस्था की गई थी। चिकित्सकों द्वारा परामर्श में लिखी गयी दवाई शिविर में ही निःशुल्क उपलब्ध करवे गई। शिविर में ब्रिगेडियर डॉ ग्रोवर, पृथ्वी पारख से प्राप्त गर्म वस्त्र, रजाई, कम्बल,मोज़े भी जरूरतमंदों को दिए गए।

चिकित्सा शिविर में परिषद शाखा सचिव डॉ.दिनेश पेडीवाल,कोषाध्यक्ष महेंद्र लुणावत,नेम राज मेहता,सह सचिव दिनेश सेठिया, हरी कृष्णानी, कैलाश माथुर,आनंद प्रकाश गुप्ता, सूर्य प्रकाश शर्मा,गोपाराम चौधरी, दिनेश राज मेहता,रिखब राज भंसाली, गायत्री भारद्वाज,कृपा नारायण माथुर, कैलाश राज पुरोहित,पृथ्वी राज पारख,सुरेंद्र वैष्णव,कृष्ण पुरोहित एवं अन्य कई सदस्यों ने सेवाएं दी। कैम्प आयोजन स्थल पर हिंदू सिंह सोढा एवं उनके संगठन सहित स्थानीय सेवा कर्मियों हेम तथा हीरा लाल का भी पूरा सहयोग रहा।

मेडिकल कैंप आयोजन में रिखब राज भंसाली का विशेष आर्थिक सहयोग रहा। भारत विकास परिषद् मारवाड़ शाखा एवं विकास सेवा संस्थान की ओर से सभी डॉक्टर्स एवं उनकी सहयोगी टीम का आज के इस पुनीत सेवा कार्य से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews