औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय अभियान आयुष आपके द्वार कार्यक्रम

जोधपुर, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार व क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र-पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के सौजन्य से ‘अथातो जोधपुर’ द्वारा सोमवार को पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा में औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. इन्दीवर भारद्वाज पूर्व जिला अधिकारी आयुर्वेद, कानसिंह राठोड़, पूर्व महासचिव भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ द्वारा किया गया। अथातो जोधपुर के डॉ. ऋतुराज प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम में 400 लाभार्थियों को औषधीय गुण वाले पौधों का वितरण किया गया। जिनमे मुख्य रूप से आँवला, सर्पगंधा, जीवन्ति, नीम, गूगूल्ल, तुलसी आदि हैं।

औषधीय पौधों नि:शुल्क वितरण

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र-पश्चिमी केंद्र, सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्रमुख संशोधक तथा क्षेत्रीय संचालक, डॉ. दिगंबर मोकाट, द्वारा पश्चिमी राजस्थान में उपयोगी पौधों पर विचार रखे। इस कार्यक्रम के लिए जोधपुर आए ऋषिकेश फुन्दे डीईओ का मारवाड़ी परंपरा द्वारा स्वागत किया गया। गणेश प्रजापत जो क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र-पश्चिमी केंद्र से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं ने अपनी नर्सरी में तैयार कर ये औषधीय पादप उपलब्ध करवाए हैं, का भी इस भारत सरकार के कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” में आज पुरबिया प्रजापत न्याती नोहरा रातानाडा जोधपुर में स्वागत किया गया।

ये भी पढें – धर्म भाई बनकर बहन से करता रहा दुष्कर्म, छोटी बहन से भी छेड़छाड़

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts