Doordrishti News Logo

जोधपुर, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क बेसिक पेन्टर कोर्स (एसियन पेन्टर कलर अकेडमी द्वारा) करवाया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक महिलाएं व बालिकाएं 30 जुलाई 2021 तक अपना नामांकन करवा सकती हैं।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि बेसिक पेन्टर कोर्स 12 दिवसीय गैर आवासीय कोर्स है। इस कोर्स के लिए महिला एवं बालिका की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष व शिक्षा संबंधित कोई योग्यता नहीं रखी गई है। बेसिक पेन्टर कोर्स करने की इच्छुक महिलाएं एवं बालिकाएं कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0291-2540345 पर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

ये भी पढ़े – किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाश हरियाणा भागे, पुलिस पकड़ कर लााई

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews