निःशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर एण्ड डेन्टल कैम्प सम्पन्न

14 मार्च को होगा निःशुल्क मेडिकल केम्प

जोधपुर, कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में निःशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर एण्ड डेन्टल केम्प आयोजित किया गया।

कैम्प के संयोजक फिरोज अहमद काजी ने बताया कि एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डाॅ. राजेश पुरोहित ने लकवा, दमा (अस्थमा), पीठ का दर्द (साईटिका), कंधे का दर्द (सरवाइकल स्पोडियाइटिस), माईग्रेन, गठिया, रीढ की हड्डी का दर्द (स्लीप डिस्क), थाईराइड व अन्य सभी प्रकार के जोड़ों से सम्बन्घित मरीजों को एक्यूपंचर पद्धति से इलाज का परामर्श प्रदान किया गया।

दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. मोहम्मद मिन्हाज ने भी दांतो की नसों का इलाज, दांतों पर सेरामिक केप लगाना, दर्द रहित दांत निकालना, डेन्टल इम्प्लांट लगाना, फिक्स बत्तीसी बनाना, दांतों की कोचर भरना आदि दांत की बीमारियों से जुड़े मरीजों की निशुल्क जांच की।

हाॅस्पीटल के डायरेक्टर जितेन्द्र खत्री ने कहा कि शहर में सभी प्रकार की बीमारियों के लोगों को समय- समय पर राहत प्रदान करने के लिए ये निःशुल्क परामर्श के कैम्प लगाए जाते रहते हैं।

इसी कड़ी में रविवार 14 मार्च को सबुह 9 से 12 बजे तक माई खदीजा अस्पताल में निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के सीनियर कंसलटेंट कार्डियक सर्जन डाॅ सैफी आरसीवाला एवं सीनियर फिजिशियन डाॅ केसी आसेरी सेवाएं देगें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *