संविदा नौकरी धारकों को सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर लाखों का फ्रॉड
- पीडि़त से यहां उद्यान में लिए दस- दस हजार
- बाकी रकम जयपुर जाकर दी
जोधपुर(डीडीन्यूज),संविदा नौकरी धारकों को सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर लाखों का फ्रॉड।जोधपुर के कुछ युवकों से सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों का फ्रॉड हो गया। पीडि़तों से यहां पर आरोपियों ने दस-दस हजार रुपए लिए फिर जयपुर बुलाकर लाखों की रकम ऐंठ ली। मामला गत साल का है। पीडि़तों की तरफ से अब संयुक्त रिपोर्ट उदयमंदिर थाने में दी गई है।
पीडि़त संविदा पर नौकरी करते है। फिलहाल कोर्ट से मिले इस्तगासे पर मामला दर्ज कर अब पुलिस ने जांच आरंभ की है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि एक संयुक्त रिपोर्ट धोखाधड़ी जोनपुर के बाबूराम पुत्र बींजाराम,पाबूराम,मालमसिंह, हनुमानराम,बीरमसिंह आदि की तरफ से दी गई है। इसमें बताया कि गत साल 12 अक्टूबर को पीलवा के बचनाराम विश्रोई,उसका पुत्र पिंटू, चितौडग़ढ़ जिले के चंदेलिया निवासी भगवती आचार्य ने संपर्क किया था। यह लोग जयपुर से यहां आए थे।
इंस्टाग्राम से संपर्क कर जोधपुर के सुनार से ठगी,42 ग्राम सोने के आभूषण लेकर चंपत
इन लोगों को पीडि़तों ने बताया कि वे संविदा पर नौकरी करते है। तब उन लोगों ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने की बात की। यहां पावटा उद्यान में उनसे दस-दस हजार रुपए बतौर पेशगी ली गई। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जयपुर बुलाया जहां पर लाखों रुपए नौकरी के नाम पर दिए गए। मगर काफी समय गुजरने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं दिलाई तो वे टालमटोल जवाब देने लगे। आखिरकार उन्होंने संपर्क करना छोड़ दिया। थानाधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर प्रकरण दर्ज हुआ है।