क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 56 हजार की ठगी

-पुलिस ने कराए रिफंड

जोधपुर,शहर की एयरपोर्ट पुलिस ने महिला के साथ हुई 56 हजार 174 रुपये की ठगी के मामले में रुपए रिफंड कराए हैं। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि अभयगढ़ स्कीम एयरफोर्स रोड की सीमा पत्नी विक्रम डांगा ने शिकायत करते हुए बताया कि एक अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढ़वाने का ऑफर है। इसके बाद एक लिंक आया और फिर क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेश पर बताए अनुसार प्रोसेस करती रही। इसके बाद महिला ने उसके बताए निर्देशानुसार उस पर क्लिक किया और जानकारी भर दी। इसी बीच क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 56174 रुपये निकलने का मैसेज मिला।

यह भी पढ़ें- चोर चाबी से दरवाजा खोलकर बक्से से आभूषण चुरा ले गया

मैसेज देखा तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की तो पता चला कि रुपये अमेजन एप के माध्यम से कटे हैं। एप के अधिकारियों से संपर्क कर रुपये होल्ट कराए। सोमवार को महिला को रुपये उनके खाते में वापस करवा दिए गए हैं।

यह भी देखें- राजस्थान अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपो 20 से 22 मार्च तक होगा

साइबर हैल्प लाइन पर करें संपर्क :-
थानाधिकारी ने बताया कि इस तरह की किसी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और फिर पास के थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews