Doordrishti News Logo
  • पंद्रह दिन तक रकम डालता रहा
  • मुंबई के आंद्रा इस्ट से रूपए निकलने की आशंका

जोधपुर, शहर के मगरापूंजला में ऑटो मोबाइल के संचालक को फेसबुक पर ऑटो इलेक्ट्रीक वाहन की डीलरशिप दिलाने के नाम पर शातिर ने 22 लाख की ठगी कर डाली। उसने फेसबुक पर 24 अगस्त को ऑनलाइन संपर्क साधा। 10 सितंबर तक वह शातिर के खाते से उक्त रकम डालता गया। रकम बड़ी मात्रा में अलग-अलग किश्तों में डाली गई। पीडि़त ने अब मंडोर थाने में इसकी प्राथमिकी दी है। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर अब तफ्तीश आरंभ की है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि सूरसागर के कालीबेरी स्थित सोढ़ों की ढाणी का रहने वाला धन्नाराम पुत्र बालकिशन परिहार यहां मगरापूंजला मैन रोड पर मां चामुण्डा नाम से ऑटो मोबाइल की दुकान चलाता है। 24 अगस्त को उसने ऑन लाइन फेसबुक पर ऑटो इलेक्ट्रीक वाहन की डीलरशिप दिए जाने की जानकारी हासिल की। तब दिए गए नंबर और संपर्क सूत्र से बात की। इस पर अंजान शख्स ने फेस बुक पर ही डीलरशिप आवेदन के लिए रकम मांगनी शुरू कर दी।

पहले बताए अनुसार खाते में 45 हजार 500 रूपए डाले गए। फिर शातिर ने और डिमांड करते हुए उससे 10 सितंबर तक कभी 9 लाख, दो बार में 5.50 लाख और फिर अन्य मदों के लिए रूपए ऐंठ लिए। पांच छह दिन गुजरने के बाद भी डीलरशिप नहीं मिली तब उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने शातिर के खाते में 22 लाख 77 हजार 600 रूपए डाल दिए। मंडोर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है।

ये भी पढें – कृषि परिवेशक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जोधपुर में कुल 28 केंद्र स्थापित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: